Poco M2 Pro – हिंदी रिव्यू null

Poco M2 Pro श्याओमी (Xiaomi) द्वारा निर्मित एक बजट स्मार्टफोन है | भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक घरेलू नाम बनने की कोशिश में लगा Poco इस फ़ोन के ज़रिए बजट श्रेणी में दाख़िला ले रहा है|

बेहतरीन बैटरी लाइफ, एक बड़ा डिस्प्ले, ठीक-ठाक परफॉरमेंस और कैमरे कीमत के आधार पर आश्चर्यचकित नहीं करते| आश्चर्य तो इस बात से पैदा होता है कि यह फ़ोन Redmi Note 9 Pro (रेडमी नोट 9 प्रो) से काफ़ी मेल खाता है, और दोनों ही Xiaomi परिवार से आते हैं | अगर दोनों में तुलना की जाये तो रियर फिनिश और फ़ास्ट चार्जिंग ही मुख्य बदलाव हैं|

उपलब्धि एवं कीमत 

Poco M2 Pro भारत में फ़्लैश सेल के माध्यम से केवल फ्लिपकार्ट पर ख़रीदा जा सकता था कुछ दिनों पहले तक| लेकिन अब यह Flipkart पर भी उपलब्ध है| इसकी कीमत शुरू होती है 13,999 रुपए से 4GB मेमोरी और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए| 6+64GB वाला वेरिएंट 14,999 रुपए में मिलेगा, और 6+128GB वाला मॉडल 16,999 रुपए में| ऑन-बोर्ड स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड लगाने का भी प्रावधान है|

Poco M2 Pro श्याओमी (Xiaomi) के हाल ही के उत्पादों में देखा गया औरा बैलेंस डिज़ाइन फॉलो करता है| आगे फ़्लैट डिस्प्ले है, और पीछे घुमावदार शीशे पर नीचे की तरफ़ पोको की ब्रांडिंग है| नीचे के दो-तिहाई हिस्से में डायगोनल रेखाएं फ़ोन को डुअल-टोन फ़िनिश देती हैं|

2×2 के उभरे हुए स्क्वायर में 4 कैमरा लेंस मौजूद हैं| बॉक्स में एक पारदर्शी केस भी दिया गया है, जो इस स्लिपरी फ़ोन की पकड़ आसान बनाता है| गिर के टूटने से बचाने के लिए फ़ोन के पीछे वाले शीशे को गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा दी गयी है| इस फ़ोन का कुल वज़न 210 ग्राम है, और यह देखने में आकर्षक लगता है|

Poco M2 Pro 6.67-इंच फुल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन से लैस है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है| अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है, जो आउटडोर इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है| इस पर वीडियो देखना और गेम्स खेलना एक सुखद अनुभव है| एलसीडी होने की वजह से कॉन्ट्रास्ट लेवल्स उत्तम नहीं हैं, पर सामने से देखने पर कलर रेंडिशन   काफ़ी हद तक सटीक है| बीच में एक छोटा पंच-होल नॉच है, जो कि सेल्फ़ी कैमरे का घर है|

डिस्प्ले की रक्षा करने के लिए कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास 5 लगा हुआ है| कुल मिलाकर इस फ़ोन का डिस्प्ले औसत से ऊपर है, पर हाई रिफ्रेश रेट की कमी खलती है|

प्रदर्शन, गेमिंग, सॉफ्टवेयर, और बॉयोमीट्रिक्स

Snapdragon (स्नैपड्रैगन) 720G प्रोसेसर की मौज़ूदगी Poco M2 Pro के प्रदर्शन को मिड-रेंज सेग्मेंट में बेहतरीन बनाती है| यह एक Octa-core (ऑक्टा-कोर) चिपसेट है जिसमें 2 हाई-परफॉरमेंस कोर्स 2.3GHz पे दौड़ते हैं, और 6 हाई-एफिशिएंसी कोर्स 1.8GHz पे| ग्राफ़िक्स के लिए 750MHz पे चलने वाला एड्रेनॉ 618 जीपीयू लगा है| ग़ौरतलब है की इस फ़ोन को  गेमिंग के लिए नहीं बनाया गया है, पर इसके अलावा यह स्मार्टफोन हर पहलू पर उच्च स्तरीय प्रदर्शन करता है|

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो द्वारा निर्मित नाविक नेविगेशन सिस्टम भी इस स्मार्टफोन में उपलब्ध है|

Poco M2 Pro श्याओमी के एंड्रॉइड आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है| अपेक्षा के अनुसार, पोको लॉन्चर भी दिया गया है| बता दें कि MIUI 11 स्टॉक एंड्रॉइड से काफ़ी भिन्न है – थीम्स, आइकंस, फ़ॉन्ट्स, सब बदलने की क्षमता है|

दाहिने हाथ पर स्थित पॉवर बटन में ही फ़िंगर प्रिंट स्कैनर लगा हुआ है | सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक की सुविधा भी उपलब्ध है|

चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है| ऑडियो आउटपुट के लिए 3.5 मिलीमीटर जैक उपलब्ध है, लेकिन यूएसबी टाइप-सी वाले हेडफ़ोन से भी ऑडियो सुना जा सकता है|

कैमरा और बैटरी

Poco M2 Pro का मुख्य कैमरा सिस्टम 4 लेंसेस से सुस्सजित है  – 48MP f/1.8 सेंसर, 8MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP मैक्रो शूटर, और एक डेप्थ सेंसर| खींची गयी तस्वीरों में कलर और तापमान एक्यूरेट है, और डायनामिक रेंज भी ठीक-ठाक है| ज़ूम करने पर भरपूर नॉइज़ दिखाई पड़ती है, और तब 48MP कैमरा की गुणवत्ता का सही आकलन हो पाता है| नाईट मोड भी इम्प्रेस करने में नाकाम है|

अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी इन्ही परेशानियों को दर्शाता है| हल्की रोशनी में तस्वीरें और भी खराब आती हैं|

Poco M2 Pro एक बड़ी 5,000mAh बैटरी के साथ आता है| इसका आकार ही फ़ोन की उत्तम बैटरी लाइफ का प्रमाण है| नियमित सोशल मीडिया का इस्तेमाल, मैसेजिंग ऐप्स और मीडिया प्लेबैक करने से भी हमें एक बार चार्ज करने पर 9 घंटों से कुछ ज़्यादा का स्क्रीन-ऑन-टाइम मिला|

33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पोको M2 प्रो करीब 100 मिनटों में पूर्णतयः चार्ज हो जाता है, जो कि इस बजट श्रेणी में एक अच्छा रिकॉर्ड है|


Source

Poco M2 Pro श्याओमी (Xiaomi) द्वारा निर्मित एक बजट स्मार्टफोन है | भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक घरेलू नाम बनने की कोशिश में लगा Poco इस फ़ोन के ज़रिए बजट श्रेणी में दाख़िला ले रहा है| बेहतरीन बैटरी लाइफ, एक बड़ा डिस्प्ले, ठीक-ठाक परफॉरमेंस और कैमरे कीमत के आधार पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *